रामपुर में हुआ भीषण हादसा, शादी में जा रहे बारातियों की कार पेड़ से टकराई, 6 की मौत, 5 घायल

रामपुर के थाना अजीमनगर इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई;

Update: 2022-05-06 09:29 GMT

रामपुर के थाना अजीमनगर इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार, इनोवा कार में सवार होकर 11 लोग मुरादाबाद के डिलारी में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। जब इनोवा कार अजीमपुर नगर इलाके में पहुंची। उसी समय कार डिसबैलेंस होकर खंबे से जा टकराई। उसके बाद में पेड़ में जा घुसी। घटना में अभी भी तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News