ललितपुर में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच भीषण भिड़ंत, मौके पर 6 लोगों की मौत, 8 झांसी रेफर

झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तालबेहट के बम्होरीसर के पास तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार करीब 20 लोगों में से छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 घायल हैं। इनमें से आठ को झांसी रेफर किया गया है। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-09-25 07:25 GMT

Lalitpur Big Road Accident: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आज सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने की खबर सामने आ रही है। यहां झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jhansi-Lalitpur National Highway) पर तालबेहट के बम्होरीसर के पास तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर (Collision Between Truck And Tractor-trolley) हो गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार करीब 20 लोगों में से छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो यहां से आठ घायलों को गंभीर हालत के चलते झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) रेफर कर दिया। सूत्रों का कहना है कि घायलों की हालत देखकर मौत का आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा है। बहरहाल, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालबेहट के बम्होरीसर के रहने वाले लोग काम पर जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर घर से निकले थे। बम्होरीसर हाईवे पर अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली ट्रैक्टर से अलग होकर नीचे खाई में पलट गई। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में चार महिलाओं समेत करीब 20 लोग सवार थे। हादसा होने के बाद छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घायलों के चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया। अभी तक आठ घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उधर, पुलिस ने हादसे के बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने का कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News