Unnao Accident: एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस पलटने से तीन लोगों की मौत, 15 की हालत गंभीर
यह बस राजस्थान के जयपुर से बिहार के दरभंगा जा रही थी। बांगरमऊ थाना क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यह बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी हैख् वहीं 15 यात्रियों की हालत गंभीर है।;
उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Express Way) पर सिरधरपुर गांव के पास स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट (Sleeper Bus Overturned After Hitting Divider) गई। हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से ज्यादा यात्रियों में से 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह बस चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बस राजस्थान के जयपुर से बिहार के दरभंगा जा रही थी। बांगरमऊ थाना क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यह बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया।
पुलिस के मुताबिक दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। हादसे में गंभीर हालत के चलते 15 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्यों को मामूली चोटें लगी हैं। यात्रियों का कहना है कि बस चालक की लापरवाही हादसे की वजह बनी। उसे झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।