UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में मामूली उछाल, सीएम योगी ने स्कूलों को लेकर दिए अहम दिशा-निर्देश
बीते 24 घंटे में 2,22,210 कोविड सैंपल की जांच की गई और 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के नए मरीजों की संख्या में मामूली उछाल दर्ज किया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी 75 जिलों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों (Primary And Upper Primary School) में तत्काल सैनेटाइजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने मच्छर जनित बीमारियों (Mosquito Borne Diseases) की रोकथाम को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि बारिश के कारण गड्ढों व निचले स्थानों में जलभराव से बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में साफ-सफाई का बड़ा महत्व है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पूरे प्रदेश में वृहद अभियान चलाए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी भेजा जाए। यह अधिकारी बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की भी मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही आशा, आंगनबाड़ी सहित सभी संबंधित कर्मियों को सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज और नगर विकास विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। यह सभी कार्य मिशन मोड में सभी 75 जिलों में तत्काल प्रारम्भ कर किए जाएं।
कोविड एक्टिव केसों की संख्या 258
इससे पूर्व सीएम को अवगत कराया गया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 258 है। प्रदेश में अब तक 7,27,49,298 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 2,22,210 कोविड सैंपल की जांच की गई और 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 16,86,287 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें कि इससे एक दिन पहले कोरोना संक्रमित 19 नए मरीज मिले थे।
पॉजिटिविटी रेट 0.01 पर बरकरार
सीएम योगी को बताया गया कि जनपद अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सुलतानपुर में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 12 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। इस पर सीएम योगी ने संतोष जताते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से सुनिश्चत किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को वैक्सीनेशन के लिए लगातार लोगों को प्रेरित करते रहने के लिए भी निर्देशित किया।