सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय खेलों को लेकर बीजेपी पर किया प्रहार, 'गुजरात मॉडल' को भी झूठा बताया

Update: 2022-10-01 07:15 GMT

समाजादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुजरात में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों (National Games 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा प्रहार किया है। सपा प्रमुख ने जहां गुजरात मॉडल (Gujarat Model) को झूठा करार दिया है तो वहीं बीजेपी पर संकीर्ण राजनीति करने का भी आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है, 'गुजरात में हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में ट्रायथलीट को 20 किलोमीटर साइकिल चलाने और पांच किलोमीटर दौड़ के अलावा खुले पानी में 750 मीटर से अधिक की प्रतिस्पर्धा के लिए साबरमती नदी में तैरना था। अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर में एक ओलंपिक आकार के पुल की सीमा के भीतर तैरेंगे, जिसकी लंबाई 50 मीटर है। कारण: साबरमती नदी के हरे रंग का पानी, जिसे आयोजकों ने अस्वच्छ और संक्रामक बताया है, जिसके परिणामस्वरूप तैराकों को संक्रमण हो सकता है।'

सपा प्रमुख ने इस फोटो संदेश के साथ ट्वीट में लिखा, 'प्रदूषण के कारण गुजरात की साबरमती नदी को राष्ट्रीय खेलों में तैराकी के लिए अयोग्य ठहराया जाना झूठे 'गुजरात मॉडल' का पर्दाफ़ाश है। नदियों को सौंदर्यीकरण से अधिक शुद्धीकरण की आवश्यकता होती है। भाजपा नदियों में अपनी संकीर्ण राजनीति व भ्रष्टाचार की गंदगी न बहाए।'

पीएम मोदी ने किया था राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने 29 सितंबर को अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया था। गुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। इससे पूर्व 2015 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन केरल में हुआ था। ऐसे में छह साल बाद राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। अहमदाबाद के अलावा गांधीनगर, सूरत, राजकोट, भावनगर और वडोदरा में भी खेलों का आयोजन हो रहा है। इस दौरान 36 खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। विपक्ष का आरोप है कि गुजरात चुनाव के मद्देनजर ही इन खेलों के आयोजन का गुजरात में कराया जा रहा है। यही नहीं पीएम मोदी के 29 सितंबर से शुरू हुए दो दिवसीय दौरे को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

Tags:    

Similar News