सीएम योगी ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी तो बदले में मिला बड़ा प्रहार, पढ़िये मामला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिवस आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। सत्ता और विपक्ष के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। हालांकि अखिलेश यादव आज भी यूपी सरकार को घेरने में पीछे नहीं रहे।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत सत्ता पक्ष के तमाम नेताओं ने जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिवस (Akhilesh Yadav Birthday) की बधाई दी है तो वहीं सपा अध्यक्ष ने उलटा प्रहार कर दिया है। अखिलेश यादव ने आज मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप (Free Laptop Yojana In UP) वितरित करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि बीजेपी ने छात्रों को लैपटॉप देने का वायदा किया था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपने जन्मदिवस पर दसवीं और बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि आपको केवल अपने और परिवार का ही ख्याल नहीं करना बल्कि समाज के विकास के लिए भी योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि पहले वक्त में परिणाम नोटिस बोर्ड पर चस्पा होता था और हमें भी स्कूल जाकर परिणाम देखना पड़ता था। अब स्थितियां बदल गई हैं।
उन्होंने कहा कि हम आज कुछ ही छात्रों को लैपटॉप वितरित कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार बनने पर सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप देंगे। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले भी वादा किया था कि छात्रों को लैपटॉप देंगे। आज तक यह वादा पूरा नहीं हुआ और पता भी नहीं कब यह वादा पूरा होगा। उन्होंने छात्रों को जीवन में सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम करने का मंत्र दिया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सत्ता पक्ष ने सभी को अखिलेश यादव को बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम मंत्रियों और विधायकों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, '@yadavakhilesh जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!' उधर, आजमगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव ने अखिलेश यादव के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बड़े भैया @yadavakhilesh जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। इसी प्रकार सत्ता पक्ष के साथ ही तमाम विपक्ष के नेता भी अखिलेश यादव को जन्मदिवस की बधाई दे रहे हैं।