सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिजली संकट पर यूपी सरकार को घेरा, कहा-सरकार कारण बताए

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक दिन पहले ट्वीट किया था कि यूपी की कुछ विद्युत उत्पादन इकाइयां तकनीकी कारणों से कई सप्ताह से बंद हैं। सपा प्रमुख ने उनका नाम लिए बिना बिजली कटौती को लेकर निशाना साधा है।;

Update: 2022-04-30 08:25 GMT

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी में बिजली संकट (Power Cut) का हवाला देकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार पर हमला बोला है। सपा प्रमुख का कहना है कि सरकार को समस्या का कारण नहीं बताना चाहिए, बल्कि इसका समाधान भी बताना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा, 'सरकार समस्या का कारण बताने के लिए नहीं, निवारण के लिए होती है।' उन्होने नाम लिए बिना ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा कुछ विद्युत उत्पादन इकाइयों के तकनीकी कारणों से बंद किए जाने की सूचना का अंश भी ट्वीट किया है।

मंत्री एके शर्मा ने एक दिन पहले ट्वीट किया था कि यूपी की कुछ विद्युत उत्पादन इकाइयां तकनीकी कारणों से कई सप्ताह से बंद हैं। इसमें हरदुआगंज-660 मेगावाट, मेजा-660 मेगावाट और बारा-660 मेगावाट शामिल है। बता दें कि शुक्रवार को भी अखिलेश यादव ने बिजली संकट को लेकर यूपी सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं बिजली के अघोषित कटों से जनता को परेशानी झेल पड़ रही है। उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार को जनता को राहत दिलानी चाहिए। 

Tags:    

Similar News