'सरकार नहीं है तो क्या हुआ, बड़ा नेता हूं गाड़ी के साथ तुझे भी फूंक दूंगा...' सपा नेता का धमकी भरा ऑडियो हुआ वायरल
यूपी के देवरिया से सपा नेता का एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हो रहा है। सपा नेता मारुती कंपनी के कर्मचारी को गाडी के साथ फूंकने की धमकी दे रहा है।;
आपने अक्सर सत्ताधारी दल के नेताओं की सत्ता के नशे में होकर किसी को धमकाने की खबरें सुनी होंगी, लेकिन यूपी (UP) के देवरिया (Deoria) से ठीक इसके उलट समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक नेता का धमकी देने का ऑडियो वायरल (Audio Viral) हो रहा है। सपा नेता कार (Car) के इंश्योरेंस क्लेम (insurance claim) के लिए मारुती वर्कशॉप के कर्मचारी को धमका रहा है। कह रहा है भले ही सरकार सपा की ना हो, लेकिन मुझे हल्के में मत लेना। वर्कशॉप में आ गया तो गाड़ी के साथ तुझे भी फूंक दूंगा। वर्कशॉप कर्मचारी की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने सपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सपा नेता समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव है।
क्या है पूरा मामला
मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का है। देवरिया के राजकीय औद्योगिक संस्थान पुरवा स्थित मारुति कंपनी की वर्कशॉप में सपा नेता संगम यादव (Sangam Yadav) की कार दुर्घटना के बाद इंश्योरेंस क्लेम से ठीक होने के लिए आई थी। एजेंसी ने कार के अगले हिस्से को तो ठीक कर दिया, लेकिन साइड की तरफ के पार्ट्स का क्लेम न होने की वजह से काम नही हो सका। इसकी जानकरी देने के लिए एजेंसी के सर्विस एडवाइजर विक्रम पटेल ने शनिवार को सपा नेता को फोन किया, तो वह भड़क गया। आरोप है कि उसने विक्रम को गालियां दीं और धमकाया। इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें सपा नेता कह रहा है कि मेरा नाम संगम यादव है। मेरी गाड़ी को पूरी तरह से ठीक नहीं किया तो सौ-दो सौ लड़कों को लेकर आऊंगा और गाड़ी के साथ तुम सबको भी फूंक दूंगा। तुम्हारी एजेंसी को देवरिया में नहीं चलने दूंगा। अखिलेश यादव की सरकार भले ही ना हो, मैं तो राष्ट्रीय सचिव हूं। मेरे बारे में अभी तुम्हें पता नहीं है, देवरिया में मेरा इतिहास पता कर लेना। चौदह केस लड़ रहा हूं, एक और लड़ लूंगा। जाकर पुलिस से कह देना संगम यादव कह रहा है।
कर्मचारी ने करी FIR, सपा नेता को जेल
धमकी भरे फोन के बाद एजेंसी कर्मचारी विक्रम पटेल (Vikram Patel) ने सदर कोतवाली पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई। सपा नेता की पहचान शैलेंद्र कुमार यादव उर्फ संगम यादव निवासी भुजौली कालोनी, देवरिया के रूप में हुई। संगम यादव वर्तमान में समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव है। जिसके बाद पुलिस ने सपा नेता संगम यादव को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।