Etawah Road Accident: इटावा में तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, चार घायल
यह हादवा आज सुबह आठ बजे इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर इकदिल ओवरब्रिज के पास हुआ। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया।;
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों (Big Road Accidents in Uttar Pradesh) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी जिले से बड़ी सड़क दुर्घटना (Major Road Accident) की खबर सामने आ जाती है। आज सुबह इटावा (Etawah) से बड़े सड़क हादसे की सूचना सामने आई है। यहां तेज रफ्तार रफ्तार डंपर ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर (Dumper Hit Auto) मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस (Police) ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक डंपर चालक का सुराग नहीं लग सका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर इकदिल ओवरब्रिज के पास आज सुबह आठ बजे तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इस ऑटो में सात लोग सवार थे। यह सवार बकेवर से इटावा की ओर जा रहा था। इस बीच इकदिल ओवरब्रिज के पास यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कई लोग हवा में उछलकर नीचे गिरे।
हादसा होते ही डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घायलों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। संबंधित पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त का प्रयास जारी है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करके आरोपी डंपर चालक का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।