Ayodhya Ram Mandir में लगेगा श्रीलंका के सीता एलिया का पत्थर, जानिये क्यों है खास
अयोध्या में श्रद्धालु राम मंदिर का निर्माण होते भी देख सकेंगे। इसके लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन प्वाइंट बनाने की योजना पर काम कर रहा है।;
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में श्रीलंका के सीता एलिया से लाया गया पत्थर भी दिखाई देगा। मान्यता है कि सीता एलिया में ही रावण ने माता सीता को बंदी बनाकर रखा था। इतना ही नहीं, श्रद्धालु राम मंदिर का निर्माण होते भी देख सकेंगे। इसके लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन प्वाइंट बनाने की योजना पर काम कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में जिस स्थान पर रावण ने माता सीता को बंदी बनाकर रखा था, उसे सीता एलिया कहा जाता है। यहां पर माता सीता का मंदिर बना है। यहां का पत्थर अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में भक्त देख पाएंगे। भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त मिलिंदा मोरागोडा को उच्चायुक्त की मौजूदगी में यह पत्थर सौंपा भी जा चुका है। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए श्रीलंका स्थित सीता एलिया के पत्थर का इस्तेमाल भारत और श्रीलंका के संबंधों की मजबूती का स्तम्भ बनेगा।
मंदिर का निर्माण कार्य देख पाएंगे श्रद्धालु
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ऐसे दर्शन प्वाइंट बनाने की योजना तैयार कर रहा है, जिससे श्रद्धालु भव्य राम मंदिर का निर्माण होते देख सकेंगे। हालांकि ऐसी व्यवस्थाएं की जाएंगी ताकि कोई भी श्रद्धालु निर्माण स्थल तक नहीं जा सके। इसके लिए निर्माण स्थल पर मोटी जालियां लगाने का विचार है। ट्रस्ट पदाधिकारियों का कहना है कि लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर चंदा दिया है। लोगों की आस्था को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है कि ऐसी कोई व्यवस्था की जाए, जिससे लोग प्रभु राम के भव्य मंदिर का निर्माण होते देख सकें।