Umesh Pal Murder Case: अतीक की याचिका पर SC करेगा सुनवाई, जताई थी एनकाउंटर होने की आशंका
माफिया अतीक अहमद ने एनकाउंटर होने के डर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट अतीक की अर्जी पर 17 मार्च को सुनवाई करेगा।;
उमेश पाल मर्डर केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इसके साथ ही यूपी पुलिस और प्रशासन भी एक्शन के पूरे मूड में है। इसी कड़ी में आज प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के घर पर भी बुलडोजर चला है। बता दें कि बुधवार को अतीक अहमद ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। अब सुप्रीम कोर्ट इस अर्जी पर 17 मार्च को सुनवाई करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माफिया अतीक अहमद ने अर्जी में कहा था कि वह गुजरात के सेंट्रल जेल से यूपी जेल में नहीं जाना चाहता। उसने एनकाउंटर होने का भी अंदेशा जताया था। साथ ही, जान से खतरा बताते हुए सुरक्षा भी मांगी थी। उसने कोर्ट से यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश मांगा है कि पुलिस हिरासत या पूछताछ के दौरान उसे किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाए।
अतीक अहमद ने पूछताछ करने के लिए अहमदाबाद की केंद्रीय जेल से प्रयागराज या उत्तर प्रदेश के किसी अन्य हिस्से में ले जाने से रोकने के लिए एक दिशा-निर्देश भी मांगा है। अब इस अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट 17 मार्च को सुनवाई करेगा।
अतीक के नजदीकी के घर पर बुलडोजर एक्शन
अतीक अहमद के करीबियों के घर पर अधिकारियों का बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है। अधिकारियों ने गुरुवार को गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के एक सहयोगी के घर पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया, जो दो दिनों में इस तरह की दूसरी कार्रवाई है। अतीक अहमद से जुड़े कथित हथियार कारोबारी सफदर अली की दो मंजिला इमारत को गिराने के लिए पांच बुलडोजर चलाए गए।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस मामले पर बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र में तोड़े जा रहे भवन को अवैध रूप से बनाया गया था, लेकिन अली के खिलाफ कार्रवाई शहर में अतीक अहमद के एक अन्य सहयोगी जफर अहमद के घर को गिराए जाने के एक दिन बाद हुई है।