अतीक-अशरफ मर्डर केस में SC ने यूपी सरकार से मांगा जवाब, पूछे ये सवाल

Atique Ahmed Murde Case: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज के अस्पताल में हुई हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2023-04-28 11:19 GMT

Atique Ahmed Murde Case: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज के अस्पताल में हुई हत्या के मामले में रिपोर्ट मांगी। अदालत ने उस दिन क्या हुआ और जांच में अब तक क्या-क्या बातें सामने आई हैं, इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के कई कड़े सवाल भी किए। 

उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कोर्ट ने पूछा कि मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय दोनों की मीडिया के सामने परेड क्यों कराई गई। दोनों को ले जा रही वैन को सीधे अस्पताल के अंदर क्यों नहीं ले जाया गया। अदालत ने राज्य सरकार से कहा कि वह घटना से पहले हुई मौतों और उसके बेटे के एनकाउंटर की जांच के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दें। मामले की सुनवाई तीन हफ्ते बाद होगी।

जस्टिस एस रवींद्र भट और दीपांकर दत्ता की पीठ ने झांसी में अहमद के बेटे असद की पुलिस मुठभेड़ पर यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी। बेंच ने यूपी सरकार से यह भी पूछा कि विकास दुबे एनकाउंटर के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जस्टिस बीएस चौहान की रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई की गई है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में एक स्वतंत्र जांच की मांग की। यूपी सरकार ने कहा कि मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। हालांकि, याचिकाकर्ता ने जांच आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें सरकार की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

अदालत ने अब यूपी सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है। सरकार अब एक हलफनामे के जरिए बताएगी कि अतीक अहमद और अशरफ किन परिस्थितियों में मारे गए और गोलीबारी की जांच के लिए क्या कदम उठाए गए। वहीं, शीर्ष कोर्ट के एडवोकेट विशाल तिवारी ने उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक के अनुसार 2017 के बाद से हुई 183 मुठभेड़ों की जांच के लिए एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की।

बता दें कि अतीक और अशरफ अहमद को 15 अप्रैल की रात मीडिया से बातचीत के दौरान तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उत्तर प्रदेश प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल चेक-अप के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, जब तीन शूटर पत्रकार बनकर उनके पास आए और दोनों को गोली मार दी। इसके तुरंत बाद गोली मारने वाले आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को पुलिस ने पकड़ लिया था। 

Also Read: Asad Encounter: एनकाउंटर में कैसे मारे गए असद और गुलाम, देखें Video

Tags:    

Similar News