Prayagraj: प्रयागराज में स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे शिक्षक की संदिग्ध मौत, कुछ दिन पहले हुए थे डेंगू संक्रमित

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। क्लास में शिक्षक की मौत होने से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि वे पिछले काफी समय से डेंगू से पीड़ित थे।;

Update: 2022-10-21 13:17 GMT

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत (Suspicious Death) हो गई। क्लास में शिक्षक की मौत होने से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि यह शिक्षक पिछले काफी समय से डेंगू (Dengue) से पीड़ित थे और मौत की वजह भी डेंगू ही बताई जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिविल लाइन स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज में 32 वर्षीय शिक्षक अल्फ्रेड सुमित कुमार कुजूर कुछ दिन पहले डेंगू की चपेट में आए थे। कॉलेज प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार ने बताया कि सुमित गुरुवार को इंटर के बच्चों को कॉमर्स पढ़ा रहे थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सुमित की सांसे थम चुकी थीं।

उन्होंने कहा कि सुमित की डेंगू के चलते प्लेटलेट्स की संख्या 25 हजार तक पहुंच गई थी। इस कारण वो छुट्टी पर चल रहे थे। जब तबीयत में सुधार आया तो यह सोचकर कॉलेज पहुंच गए कि कहीं बच्चों की पढ़ाई का ज्यादा नुकसान न हो जाए। उन्होंने कहा कि लग रहा है कि डेंगू के चलते ही सुमित की मौत लगती है।

दो दिन के लिए कॉलेज किया बंद

सुमित की मौत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने दो दिन के लिए कॉलेज की छुट्टी कर दी है। अब मंगलवार को ही कॉलेज खुल पाएगा। बताया जा रहा है कि सुमित एक बच्ची के पिता थे। उनकी पत्नी एसएमसी कॉलेज में शिक्षिका हैं। उनकी मां इसी कॉलेज में हिंदी पढ़ाती थी। प्रिंसिपल फादर थामस कुमार ने बताया कि सुमित का अंतिम संस्कार म्यौराबाद स्थित कब्रिस्तान में किया गया। सुमित की शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी। इससे केवल परिजन ही नहीं बल्कि जान पहचान के तमाम लोग भी सदमे में हैं।

बता दें कि प्रयागराज समेत कई जिलों में डेंगू का प्रकोप देखने को मिला है। केंद्र ने यूपी में डेंगू प्रभावित जिलों में इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्रीय टीम भेजी गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी डेंगू पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए हैं। डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में बेड आरक्षित किए गए हैं। पूरे यूपी में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द की गई हैं। बावजूद इसके डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

इसी कड़ी में प्रयागराज की बात करें तो सीएमओ कार्यालय के मुताबिक अभी तक सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है, जबकि बीते 24 घंटे में एलाइजा टेस्ट में डेंगू के 35 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों से प्रयागराज में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 610 हो चुकी है। 

Tags:    

Similar News