यूपी में छह हजार केंद्रों पर चल रहा 'टीका उत्सव' अभियान, सीएम योगी बोले- अब तक 85 लाख का हो चुका टीकाकरण

सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए योग्य लोगों से आह्वान किया कि वे आगे आकर टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करने की भी अपील की।;

Update: 2021-04-11 07:14 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज यूपी में भी टीका उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रदेश के 75 जिलों में छह हजार केंद्रों को टीका उत्सव के लिए चयनित किया गया है। सीएम योगी ने लखनऊ में विभिन्न केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए योग्य लोग टीका अवश्य लगवाएं।

लखनऊ के शक्ति भवन केंद्र में टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश के 75 जिलों में छह हजार केंद्रों पर कोरोना उत्सव अभियान के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में अब तक 85 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। सरकार का प्रयास है कि टीका उत्सव के दौरान सभी योग्य लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कर लिया जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए योग्य लोग आगे आकर टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की भी अपील की। बता दें कि टीका उत्सव चार दिन तक चलेगा। अभियान के दूसरे दिन यानी कल 12 बजे प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ शाम पांच बजे नगर नगम, नगर पालिकाओं के पदाधिकारियों संग संवाद करेंगे, जिसमें टीका उत्सव के साथ-साथ कोरोना की प्रभावी रोकथाम की रणनीति पर भी चर्चा संभव है। 13 अप्रैल को शाम पांच बजे प्रदेश भर के धर्म गुरुओं से आनलाइन संवाद का भी कार्यक्रम है। 

Tags:    

Similar News