सिद्धार्थनगर में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, आहत होकर फंदा लगाकर दी जान, दो समुदायों के बीच तनाव
यह मामला सिद्धार्थनगर के जोगिया कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित और आरोपी पक्ष अलग-अलग समुदाय से हैं। तनाव न हो, इसके लिए रात को ही शव का दाह संस्कार कर दिया गया। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।;
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) स्थित एक गांव में आठवी कक्षा की छात्रा से चार आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) करने का प्रयास किया। आरोपी आए दिन उसे घेरकर फब्तियां कसते थे। सोमवार को आरोपियों ने जो कुछ किया, उससे छात्रा बुरी तरह डर गई। घर आकर गुमसुम बैठ गई। कुछ समय बाद जब परिजन छात्रा के कमरे में पहुंचे तो उसका शव फंदे से लटका (Body Found Hanging) मिला। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें तीन नाबालिग हैं। पीड़ित और आरोपी पक्ष अलग-अलग समुदाय से है, जिस कारण गांव में तनाव (Tension In Siddharthnagar) बना है। तनाव की स्थिति देखते हुए सोमवार रात ही शव का भी अंतिम संस्कार करा दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला सिद्धार्थनगर के जोगिया कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक गांव में आठवीं कक्षा की छात्रा को पिछले काफी समय से गांव के ही चार आरोपी रास्ता घेरकर उस पर अश्लील फब्तियां कसते थे। छात्रा ने जब भी परिजनों को बताया तो उन्होंने आरोपियों को कई बार समझाया, लेकिन वो मारपीट पर उतारू हो जाते। ऐसे में परिजनों ने छात्रा के भाई को स्कूल से आने और जाने तक उसके साथ रहने को कहा था।
सोमवार को छात्रा अपने भाई के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में उसका भाई लघुशंका के लिए रूक गया। छात्रा धीमे चलते हुए आगे बढ़ने लगी। कुछ दूरी पर ही आरोपियों ने उसे दबोच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शोर सुनने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए।
छात्रा घर पहुंची तो बेहद गुमसुम नजर आई। कुछ देर बाद छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित और आरोपी पक्ष अलग-अलग समुदाय से हैं, लिहाजा छेड़छाड़ व आत्महत्या की बात सुनकर लोग आगबबुला हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की। बताया जा रहा है कि तनाव की स्थिति न बने, इसके लिए रात को ही शव का दाहसंस्कार कर दिया गया। एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। गांव में तनाव न हो, इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।