यूपी के चंदौली में तेलंगाना पुलिस ने की छापामारी, व्यापारी के बेटे के घर मिला नौ करोड़ रुपये कैश
तेलंगाना पुलिस ने आज चंदौली के एक बड़े व्यापारी के आवास पर छापा मारा। छापामारी के दौरान नौ करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने व्यापारी के आरोपी बेटे को अरेस्ट कर लिया है। पढ़िये मामला...;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) के रविनगर में आज तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने एक व्यापारी के घर पर छापा (Raid) मारा। छापामारी में व्यापारी के बेटे के पास से नौ करोड़ रुपये का कैश मिला है। तेलंगाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करके एक अन्य आरोपी को भी हिरासत (Custody) में लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद लैपटॉप और कंप्यूटर समेत तमाम अन्य उपकरण भी जब्त कर लिए हैं। आरोपी से पूछताछ चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर निवासी आरोपी अभिषेक जैन एक एप के माध्यम से लोगों से इनवेस्टमेंट कराता था। इस दौरान कई लोगों को झांसा दिया कि वो एक निश्चित अवधि तक निवेश करने पर दोगुनी राशि मिलेगी। उसके जाल में कई लोग फंस गए। हैदराबाद के कुछ लोगों ने उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी। हैदराबाद पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने आज चंदौली के रविनगर में अभिषेक जैन के आवास पर पहुंचकर छापा मारा। पुलिस ने नौ करोड़ रुपये कैश के साथ ही उसके लैपटॉप और कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण जब्त कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कन्हैयालाल नामक शख्स को भी हिरासत में लिया गया है। चंदौली पुलिस के आला अधिकारी भी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को सीजीएम कोर्ट में पेश करके उनका ट्रांजिट रिमांड मांगा जाएगा। इसके बाद आरोपियों को हैदराबाद ले जाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।