बागपत में तीन बच्चों की गड्डे में डूबने से मौत, यह लापरवाही बनी जानलेवा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा बड़ौत क्षेत्र के बिहारीपुर ट्यौढ़ी गांव में हुआ। सूचना मिलने पर प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जानिये क्यों...;

Update: 2021-05-29 09:12 GMT

उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान यास के असर से हो रही बारिश के बीच सीतापुर के बाद अब बागपत से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां तीन बच्चों की गड्डे में डूबने से मौत हो गई है। बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी मातम पसरा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा बड़ौत क्षेत्र के बिहारीपुर ट्यौढ़ी गांव में हुआ। गांव के तीन बच्चे अक्सर एक गड्डे में भरे पानी में जाकर नहाया करते थे। तीन दिन पहले बारिश होने के कारण इस गड्डे में दलदल बन गई थी। शुक्रवार को तीनों बच्चे नहाने के लिए दोबारा से गड्डे में उतर गए। दलदल होने के चलते वो बाहर नहीं निकल सके और पानी में डूबने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

बच्चों के डूबने की खबर काफी समय बाद ग्रामीणों को लगी तो सब ओर चीख-पुकार मच गई। मृतकों का नाम अनीस, सावन और मनु बताया गया है। तीनों अलग-अलग परिवारों से थे और एक साथ ही खेलते थे। गांव के तीन परिवारों पर टूटे कुदरती कहर से हर घर में मातम पसरा है।

ग्रामीणों ने पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम बागपत अनुभव सिंह भी मौके पर पहुंचे। संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि परिजन इसे दुर्घटना मान रहे हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से अभी इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

Tags:    

Similar News