आगरा: मिट्टी के ढेर में दबकर तीन बच्चों की मौत, कई की अस्पताल में हालत चिंताजनक
यूपी के आगरा में एक तालाब की खुदाई के दौरान मिट्टी की ढांग ढहने से उसमें दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई है। वहीं सात बच्चों को बचा लिया गया है। इनमें से कई बच्चों की अस्पताल में हालत चिंताजनक बताई जा रही है।;
यूपी के आगरा में गुरुवार को एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार आगरा जिले में थाना सिकंदरा इलाके के रुनकता गांव में एक तालाब की खुदाई चल रही थी। उसी दौरान वहां मिट्टी की ढांग (मिट्टी की ढेर) ढह गया। जिसमें कई बच्चे दब गये। बताया जा रहा है कि उनमें से तीन बच्चों की मिट्टी में दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। मामले की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन पहुंचा। जहां पुलिस-प्रशासन द्वारा चलाये गए बचाव अभियान में सात बच्चों को निकाला गया है व बच्चों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना सिकंदरा के निरीक्षक अरविंद कुमार के मुताबिक, अन्य बच्चों के दबे होने की आशंका के चलते अभी भी बचाव अभियान जारी है। अधिकारी ने बताया कि मिट्टी के ढेर निकाले जा गये बच्चों का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना सिकंदरा के अंतर्गत रुनकता में चल रहे तालाब की खुदाई के चलते मिट्टी की ढेर ढह गया, जिससे कई बच्चे दब गये।
घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन द्वारा करीब तीन घण्टे से जेसीबी मशीन से बचाव कार्य कराया जा रहा है। जिसमें सात बच्चे निकाल लिये गये हैं। इन बच्चों को बेहोशी की अवस्था में तुरंत उपचार के लिए भर्ती कराया गया। दूसरी ओर अस्पताल में उपचार रत कई बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। ढाय में अभी और बच्चों के दबे होने की आशंका के चलते बचाव कार्य जारी है।
एसडीएम सुमित सिंह ने भी हादसे को लेकर बयान दिया है। आगरा के रूनकता इलाके में मिट्टी धसने से 3 बच्चों की मौत हो गई। एसडीएम सुमित सिंह ने बताया कि 7 बच्चे खेलते हुए मिट्टी में दब गए, रेस्क्यू टीम ने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया। 3 बच्चों की मौत की सूचना है।