आगरा में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा में आज सुबह एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गयी है। यह घटना शहर में एत्माद्दौला के नगला किशनलाल इलाके की बताई जा रही है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई।;
उत्तर प्रदेश में क्राइम की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। योगी सरकार की कोशिशों के बाद भी प्रदेश में अपराध कम नहीं हो रहा है। आये दिन बलात्कार और हत्या के केस सामने आ रहे हैं। अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है। यहां पर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा में आज सुबह एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गयी है। यह घटना शहर में एत्माद्दौला के नगला किशनलाल इलाके की बताई जा रही है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। तीनों के शव घर में मिले हैं। मरने वालों में पति, पत्नी और बेटा शामिल हैं।
इस मालमे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। तीनों के शव एक ही कमरे में जली हुई हालत में मिले हैं। मृतकों में रघुवीर, पत्नी मीरा और 22 वर्षीय बेटा बबलू शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रघुवीर परचून की दुकान चलाते थे और वह रविवार की शाम को अपनी ससुराल से लौटकर आए थे। आज सुबह लोगों ने कमरे में बंद तीनों के शव देखे तो उनके होश उड़ गए। लोगों का कहना है, बबलू और मीरा के हाथ बंधे हुए थे। जबकि, रघुवीर के गले में फंदा पड़ा हुआ था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी बबलू कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।