दोस्तों ने ही युवक को पीट-पीटकर कर मार डाला, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नगर कोतवाली एरिया में शनिवार को एक युवक की पीट—पीटकर हत्या कर दी। उसका शव गांव के बाहर बाग के पास मिला है। 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।;

Update: 2022-05-29 14:22 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) के गोंडा (Gonda) जिले के नगर कोतवाली एरिया में शनिवार को एक युवक की पीट—पीटकर हत्या कर दी। उसका शव गांव के बाहर बाग के पास मिला है। 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि युवक को एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बुलाकर ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। साथ ही उसके तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, धनौली गांव निवासी श्यामलाल की हत्या कर दी और उसके शव को बाग के पास फेंक दिया। मृतक पेटिंग का कार्य करता था। सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को एएसपी ने मौके पर बुलाया और घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए। मृतक के पिता जगतराम ने आरोप लगाए है कि गांव में एक शादी का कार्यक्रम था। उसी में बेटे श्यामलाल को को बुलाकर ले गए थे। लेकिन वह देर रात तक भी वापस नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर उसे तीन युवकों ने रोक लिया था। अब रविवार की सुबह बाग में उनके बेटे का ​शव मिला है।

पुलिस का कहना कि लाठी- डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है। शरीर पर चोटों के निशान है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया। साक्ष्य के आधार पर मृतक के दोस्त राहुल, नन्के और बाबे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उनकी उनकी निशानदेही पर बांस की थूनी बरामद कर ली गई है। पूछताछ के दौरान मामूली बात पर हत्या करने की बात कबूली है। इनकी कार्यक्रम से लौटते वक्त कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते तीनों दोस्तों ने मिलकर बांस की थूनी से श्यामलाल के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News