Etawah Accident: इटावा में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, चालक-परिचालक समेत तीन लोगों की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पीछे से आ रहे ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।;
उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway) पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा (Big Road Accident) हुआ। यहां एक ट्रक ने खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक, परिचालक और ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। हादसा की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा मंगलवार सुबह करीब तीन बजे आगरा से लखनऊ वाली साइड में किलोमीटर संख्या 123 पर हुआ। दिल्ली से दरभंगा जा रही बस में खराबी आ गई थी। इस कारण बस के चालक और परिचालक बस के पीछे खड़े होकर खराबी की जांच कर रहे थे।
इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इससे बस चालक और परिचालक ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक चालक ने भी दम तोड़ दिया। हादसा होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि मृतक बस चालक की पहचान मोनी निवासी प्रयागराज और परिचालक शंकर निवासी दरभंगा बिहार के रूप में हुई है। ट्रक चालक की पहचान रिजवान पुत्र सिद्धिकी निवासी बरेली के रूप में हुई है। ट्रक चालक का पिता सिद्धिकी भी ट्रक में सवार थे और वे भी गंभीर रूप से घायल हैं। कुल तीन घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच चल रही है।