हाथरस में गाड़ी पलटने से तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस के पास गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।;

Update: 2020-07-03 10:15 GMT

उत्तर प्रदेश के हाथरस के एक गांव के पास गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। जिससे की गाड़ी में आग लग गई। घबराकर गाड़ी में मौजूद बाहर निकलने के लिए कुदने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति की मौेत हो गई। वहीं गांड़ी के ड्राइवर और एक अन्य की जलने से मौत हो गई। 

घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जिनका इलाज जारी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला तुदला निवासी धीरज पुत्र रूपकिशोर की 29 जून को सहपऊ क्षेत्र के गांव धाधउ निवासी डोली पुत्री धीरज से शादी हुई है। 

शुक्रवार की सुबह धीरज अपनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल जा रहा था। उसके साथ उसका भाई मुकुल, जीजा अनिल पुत्र बनवारी लाल व चंद्रवीर पुत्र मेघ श्याम निवासी गण दाऊजी मथुरा, बिचौलिया रामू निवासी कुंवरजी नगला और वेन चाक लाखन पुत्र शिवशंकर निवासी नगला तुदला भी थे। 

जैसे ही गाड़ी बिसाना के निकट पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई। तीन-चार पलटा लेने के बाद गाड़ी में आग लग गई। यह देख गाड़ी में सवार सभी लोग घबरा गए और बचने का प्रयास करने लगे। इसी बीच धीरज के जीजा अनिल ने गाड़ी से कूदने का प्रयास किया, जिससे वह रोड पर गिर गया और सिर में चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 


Tags:    

Similar News