White Fungus In UP : यूपी में Black Fungus के बाद अब व्हाइट फंगस की एंट्री, जानिये क्यों है ज्यादा खतरनाक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में व्हाइट फंगस के तीन मरीजों की पुष्टि हुई है। तीनों कोरोना संक्रमित भी हैं। उधर, प्रदेश में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या भी 600 के पार चली गई है और कई लोगों की मौत हुई है।;

Update: 2021-05-24 10:10 GMT

उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस के कहर के बीच व्हाइट फंगस ने भी एंट्री कर ली है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इससे पीड़ित तीन मरीजों की पुष्टि हुई है। तीनों मरीज कोरोना संक्रमित भी हैं। चिकित्सकों की मानें तो तीनों की जान खतरे में है। उधर, ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या भी 600 से ज्यादा हो गई है, जबकि करीब 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। चिकित्सकों ने ब्लैक और व्हाइट, दोनों फंगस से सावधान रहने की बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीआरडी मेडिकल कॉलेज में व्हाइट फंगस के तीनों मरीजों की नाक में पपड़ी जमी है। यह तभी होता है, जब समय रहते लक्षणों की पहचान न होने से समय पर इलाज शुरू नहीं कराया जाता। व्हाइट फंगस फेफड़ों के साथ ही स्किन, मुंह के अंदरूनी भाग, आमाशय, किडनी, गुप्तांग और ब्रेन को भी संक्रमित करता है। चिकित्सकों के मरीज नाक में पपड़ी जमा होने की प्रक्रिया पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो ऑपरेशन ही अंतिम विकल्प बचता है।

चिकित्सकों के मुताबिक सिर में तेज दर्द, नाक बंद होना, उल्टियां, आंखें लाल होने के साथ सूजन आना इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं। इससे पीड़ित मरीज न तो ठीक से बोल पाता है और न ही ठीक से रिएक्शन दे पाता है। उसके सोचने और समझने की क्षमता भी काफी प्रभावित हो जाती है। समय रहते ठीक उपचार न होने पर मरीज ऑपरेशन वाली स्टेज पर पहुंच जाता है, लिहाजा इस ओर लोगों को बेहद जागरूक रहने की जरूरत है।

ब्लैक फंगस का कहर भी जारी

उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या 600 के पार चली गई है। इस महामारी से अब तक करीब 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई जिलों में इस बीमारी में लगाए जाने वाले एम्फोटेरोसीन-बी इंजेक्शन की कमी है, जो कि मौतों की संख्या बढ़ने की मुख्य वजह है।

राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या 205 हो गई है। वाराणसी में अब तक 84 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है। गोरखपुर में 29 नए संदिग्ध मरीज मिले हैं। यहां अब तक इस महामारी से छह लोगों की मौत हो चुकी है। ताजनगरी आगरा में भी ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यहां दो दिन पहले एक बुजुर्ग महिला में सबसे पहले ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई थी। 

Tags:    

Similar News