ग्रेटर नोएडा में तीन युवकों ने नाबालिग से किया गैंगरेप, बिगड़ती हालत के बाद पीड़िता को अस्पताल में कराया भर्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में तीन दरिंदों ने एक नाबालिग के साथ गैंगरेप कर दिया। पीड़िता के हालात बिगड़ने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस पोक्सो एक्ट के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2020-10-09 06:05 GMT

उत्तर प्रदेश में वारदात की घटना लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन हर रोज गैंगरेप, रेप, हत्या का मामला देखने को मिलता है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा के दादरी में गैंगरेप की घटना सामने आई है। ग्रेटर नोएडा में तीन दरिंदों ने एक नाबालिग के साथ गैंगरेप कर दिया।

पीड़िता के हालात बिगड़ने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। अभी पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर, घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

साथ ही इस वारदात में शामिल अभी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक आरोपी की तलाशी जारी है। 

पीड़िता के ही मोहल्ले के थे तीनों आरोपी

बताया जा रहा है कि मंगलवार को पीड़िता के ही मोहल्ले के तीन युवकों ने किसी बहाने नाबालिग को अपने घर पर बुलाया था। इस दौरान घर पर पहुंची नाबालिग के साथ तीनों युवकों ने बारी-बारी से रेप कर दिया। इसके बाद गांव में पंचायत कर मामले को दबा दिया गया।

इस बीच पीड़िता के हालात बिगड़ने लगे तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इस मामले का खुलासा हुआ। डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि लड़की की मां गुरुवार को पुलिस के पास पहुंची। पीड़िता के बयान पर केस दर्ज किया गया है। 

इसके बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही पीड़ित का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News