Hathras Road Accident: हाथरस में ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर की भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, कई घायल
Hathras Road Accident: यूपी के हाथरस से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यहां पर एक ट्रैक्टर और डंपर (Tractor-Dumper) की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां सहपऊ में एक ट्रैक्टर और डंपर (Tractor-Dumper) की आपस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तकरीबन 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए लोगों को आगरा के मेडिकल कॉलेज और अलीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ये सभी लोग गोवर्धन की परिक्रमा करने के लिए निकले थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के एटा के जलेसर से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर श्रद्धालु गोवर्धन (Govardhan) की परिक्रमा करने के लिए जा रहे थे। साथ ही, रात 12 बजे के बाद जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली हाथरस (Hathras) के सादाबाद मार्ग पर पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने टैक्ट्रर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस ने मामले पर क्या बताया
इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई थी और इसके नीचे कई लोग दब गए थे। गांव के लोगों की सहायता से इन सभी को आनन-फानन में बाहर निकाला था। हादसे में मरने वालों के नाम विक्रम, माधुरी, हेमलता, लख्मी तथा अभिषेक बताए जा रहे है। साथ ही, पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सभी लोग एक-दूसरे के रिश्तेदार थे। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read: UP Accident: मथुरा में श्रद्धालुओं से भरी कार और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, चार की मौत और 16 घायल
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर सभी घायलों के इलाज के लिए सही व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही, हादसे के बाद से डंपर का चालक मौके से फरार है। इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी शवों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं हैं।