मुजफ्फरनगर में हाईवे पर कार हादसे में दो युवकों की मौत, आगरा में युवक ने कूदकर बचाई जान

हरियाणा के करनाल जिले के असंध गांव निवासी अंकित अपने दोस्त रवि निवासी पानीपत और सोनू निवासी पानीपत के साथ अपनी क्रेटा कार से हरिद्वार जा रहा था। हादसे में रवि और सोनू की मौत हो गई है, जबकि अंकित की हालत गंभीर बनी है।;

Update: 2022-04-10 13:42 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) और आगरा (Agra) में दो अलग-अलग कार हादसे (Car Accident) हुए हैं। मुजफ्फरनगर हादसे में जहां दो युवकों की मौत हो गई है, वहीं आगरा में शख्स जलती कार से बाहर कूदकर खुद को बचाने में कामयाब हो गया। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के करनाल जिले के असंध गांव निवासी अंकित अपने दोस्त रवि निवासी पानीपत और सोनू निवासी पानीपत के साथ अपनी क्रेटा कार से हरिद्वार जा रहा था। सोनू कार चला रहा था। रविवार सुबह मुजफ्फरनगर नेशनल हाईवे पर सोनू कार से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित कार रेई गांव के पास मोतीझील की पुलिया पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने रवि और सोनू को मृत घोषित कर दिया, वहीं अंकित को मेरठ हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

आगरा में शख्स ने जलती कार से कूदकर बचाई जान

आगरा के पंचकुइयां मार्ग पर रविवार दोपहर को एक चलती कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि कार को लपेटे में लेना शुरू कर दिया। हालांकि कार चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया और बाहर छलांग लगा दी। उसके बाहर आने के कुछ क्षण बाद ही पूरी कार जल गई। इस घटना से आसपास भारी जाम लग गया। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद यातायात सुचारू किया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। 

Tags:    

Similar News