CM योगी की चेतावनी के बाद अतीक पर बड़ा एक्शन, करीबी के ठिकाने पर चला बुलडोजर, मिली विदेशी गन और तलवार
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद के नजदीकी बिल्डर खालिद जफर के घर पर बुलडोजर चल रहा है। साथ ही, लखनऊ वाले फ्लैट पर भी छापेमारी चल रही है। खास बात है कि ठिकानों पर हथियार भी बरामद हुए हैं। पढ़िये रिपोर्ट...;
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद के नजदीकी पर कार्रवाई शुरू हो गई है। आज प्रयागराज में अतीक अहमद के खास करीबी बिल्डर खालिद जफर के घर पर बुलडोजर चल रहा है। अतीक अहमद के पड़ोस में रहने वाले बिल्डर खालिद जफर की अवैध संपत्ति पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला रहा है। घर पर बुलडोजर चलाने के दौरान खालिद जफर के घर से दो विदेशी बंदूक और एक तलवार भी बरामद हुआ है। खास बात है कि यह कार्रवाई सीएम योगी के उस बयान के दो दिन बाद सामने आई है, जहां सीएम ने कहा था कि अतीक अहमद का साम्राज्य ध्वस्त कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज के चकिया स्थित दो मंजिला इमारत में ही उमेश पाल हत्याकांड हुआ था। इसके बाद शूटर, अतीक की पत्नी शाइस्ता से मिलने आए थे और मिलने के बाद वहां से फरार भी हो गए थे। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ योगी ने विधानसभा में कहा था कि हम जितने भी माफिया हैं, उनको मिट्टी में मिला देंगे। सीएम योगी ने अतीक अहमद का भी जिक्र किया था। अब उनके इस के इस बयान का असर अब साफ दिख रहा है।
आज प्रयागराज चकिया स्थित शूटरों के पनाहगारों के ठिकाने पर बुलडोजर चल रहा है। खालिद जफर के घर से सारे कीमती सामान को बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों को खालिद ने इसी घर में पनाह दी थी। इसी के वजह से खालिद जफर पुलिस के निशाने पर आया है और आज उनके सारे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है।
एक तरफ प्रयागराज में बुलडोजर चलाई जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आरोपियों की खोज में छापेमारी भी की जा रही है। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर आज पुलिस की एक टीम ने लखनऊ के महानगर इलाके को भी खंगाला है। महानगर में स्थित अतीक अहमद के फ्लैट पर भी छापा मारा है। यूनिवर्सल अपार्टमेंट में अतीक अहमद के फ्लैट 202 पर ताला लगा था। लेकिन, पुलिस हत्याकांड में मददगारों की कुंडली खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि शूटर वारदात के बाद इसी फ्लैट में रुके थे। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी असद अहमद है, जिसे एसटीएफ की टीम तलाश कर रही है। प्रयागराज पुलिस असद के सभी परिचितों और मददगारों की कुंडली खंगालने में लगे है।