Umesh Pal Murder Case: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में अतीक का एक साथी घायल, दूसरे के मकान पर चला बुलडोजर
उमेश पाल हत्याकांड को लेकर योगी सरकार का एक्शन जारी है। पुलिस एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी और अतीक का साथी बदमाश वहीद अहमद घायल हो गया है। दूसरी ओर एक और साथी अतहर के मकान पर बुलडोजर चला है।;
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार का एक्शन जारी है। इस हत्याकांड से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जा रहा है। यूपी पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर पुलिस का शिकंजा धीरे-धीरे कसता ही जा रहा है। उमेश पाल की हत्या के बाद बीते 27 फरवरी को प्रयागराज पुलिस और आरोपी अरबाज के बीच मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में अरबाज पुलिस की गोलियों के शिकार हो गए थे। वहीं, आज एक बार फिर से बांदा पुलिस ने अतीक के करीबी वहीद अहमद का एनकाउंटर कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
बता दें कि वहीद 50 हजार का है इनामी बदमाश था। आज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वो बुरी तरह घायल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, वहीद के पैर में गोली लगी है, इससे वह घायल हो गया है। फिल्हाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीद का एनकाउंटर कर यूपी पुलिस ने माफियाओं को संदेश दिया है कि किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस उमेश पाल के परिवार को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
अतीक के साथी मोहम्मद अतहर का अवैध मकान पर चला बुलडोजर
जहां एक तरफ पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के साथी वहीद अहमद का एनकाउंटर किया है। वहीं, दूसरी ओर अतीक के संपर्क में रहे हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अतहर का अवैध मकान भी तोड़ा गया है। योगी सरकार ने अवैध मकान पर बुलडोजर चलवा कर उसे जमींदोज कर दिया। बता दें कि अतहर के दोनों बेटों पर भी मामले दर्ज हैं।