Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद और अशरफ की सीजेएम कोर्ट में पेशी, पुलिस ने मांगी रिमांड

उमेशपाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने अतीक अहमद और उसके भाई को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी।;

Update: 2023-04-13 06:16 GMT

उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज सीजेएम अदालत में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने अदालत से इन दोनों की 14 दिन की रिमांड की मांग की है। माफिया अतीक अहमद को इस मामले में साबरमती जेल से तो उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से नैनी सेन्ट्रल जेल लेकर पुलिस पहुंची थी। इस दौरान अतीक अहमद के वकील ने कहा कि यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है, हम पुलिस रिमांड का विरोध करेंगे। प्रयागराज की सीजेएम अदालत में पेशी से पहले ही माफिया अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने जांच की और उसकी बीपी काफी बढ़ा हुआ पाया। फिर उसके बाद अतीक को अदालत के लिए ले जाया गया।

पुलिस रिमांड के दौरान करेगी सवाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस इन दोनों को रिमांड पर लेकर सवाल करेगी और पुलिस ने इसके लिए कई सवालों की सूची भी तैयार कर ली है। इस दौरान ये सवाल किए जाएंगे कि उमेश पाल की हत्या की साजिश कितने दिन से रची जा रही थी और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं। साथ ही, इस हत्याकांड के लिए आर्थिक मदद कहां से मिली।

अतीक अहमद पर कसा ईडी का शिकंजा

बुधवार को माफिया अतीक अहमद और उसके सहयोगियों पर प्रयागराज में 15 स्थानों पर छापेमारी के दौरान ईडी ने 75 लाख रुपये जब्त किए। इस दौरान ईडी ने बताया कि छापेमारी में 50 करोड़ रुपये से अधिक के नकद लेन-देन का भी पता चला है। जाहिर तौर पर आपराधिक धमकी के जरिए किसानों से खरीदी गई संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। साथ ही ईडी ने कहा कि अतीक अहमद के करीबियों और फर्मों के नाम पर 100 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। इन संपत्तियों में अतीक की बेनामी संपत्ति होने का संदेह है।   

Tags:    

Similar News