Umesh Pal Murder Case: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, बरेली जेल के जेलर-डिप्टी जेलर समेत 7 निलंबित, दो अरेस्ट
उत्तर प्रदेश सरकार ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। डीजी जेल आनंद कुमार ने बरेली जेल के जेलर राजीव मिश्रा और डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह सहित 7 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।;
Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के डीजी जेल आनंद कुमार ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आनंद कुमार ने बरेली जेल के जेलर राजीव मिश्रा और डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह सहित 7 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा अधीक्षक राजू शुक्ला को भी नोटिस भेजा दिया गया है। बरेली जेल में हुई इस कार्रवाई से सभी अफसरों में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी चित्रकूट जेल में ऐसी ही ठोस कार्रवाई देखने को मिली थी।
क्या है पूरा मामला
24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन मोड़ में है। डीजी जेल आनंद कुमार ने बरेली जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से मुलाकात के मामले में जेल के जेलर और डिप्टी जेलर सहित कुल 7 लोगों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई डीआईजी जेल की जांच के बाद शासन स्तर से की गई है। अतीक अहमद का भाई अशरफ बरेली जेल में बंद है। निलंबित जेलर और पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उन्होंने जेल के भीतर अशरफ को सामान पहुंचाने और उससे चोरी-छिपे मुलाकात कराने में मदद की है। यह मामला जब सामने आया तो जांच बैठी। डीजी जेल आनंद कुमार ने मामले की जांच रिपोर्ट डीआईजी आरएन पांडेय को सौंपी दी। इस रिपोर्ट में जेलर राजीव मिश्रा और डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह सहित कुल सात लोग दोषी पाए गए। दोषी पाए गए तमाम 7 लोगों को आज सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया है।
बंदीरक्षक समेत दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि बरेली जेल में हुई इस कार्रवाई से समूचे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। उमेशपाल हत्याकांड से जुड़े किसी भी मामले में पुलिस ढिलाई नहीं बरत रही है। सोमवार को हुई डीजी की कार्रवाई में बंदी रक्षक समेत दो अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार बंदीरक्षक पीलीभीत जेल में था। करीब एक महीने पहले ही उसका ट्रांसफर हुआ था। वहीं, दूसरा आरोपी बरेली का रहने वाला है, वह लल्ला गद्दी का साथी है।