Umesh pal murder case: यूपी पुलिस का शिकंजा, अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच लोगों पर बढ़ी इनाम राशि
सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने वाला इनाम ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है।;
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। उमेश पाल की हत्या में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ ने ढाई लाख रूपये इनाम की राशि की घोषणा की थी। इसी कड़ी में अब बीते सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को इनाम ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया।
इस हत्याकांड में अतीक के बेटे असद के अलावा अन्य चार आरोपी अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर हैं। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि इन आरोपियों की सूचना देने वाले की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।
अतीक अहमद समेत 9 पर मामला है दर्ज
उमेश पाल की हत्या होने के बाद उसकी जया पाल ने धूमनगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। धूमनगंज थाने में अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उमेश पाल की हत्या से कथित रूप से जुड़े दो लोग अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को 27 फरवरी और 6 मार्च को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी इनाम घोषित
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम कुछ दिन पहले यूपी पुलिस ने इनाम घोषित किया है। यूपी पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या से पांच दिन पहले शूटर शाइस्ता परवीन से मिलने गए थे। उमेश पाल हत्याकांड में ढाई लाख के इनामी साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। साबिर वहीं आरोपी है जिसने कार में बैठे उमेश पाल के गनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।