Umesh Pal Murder: शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि दोगुनी, अतीक की बहन आयशा नूरी को भी बनाया आरोपी

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस ने इनाम की राशि दोगुनी कर दी है। साथ ही, अतीक की बहन आयशा नूरी को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।;

Update: 2023-04-08 07:40 GMT

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में रोजाना नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। इस मामले के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। यूपी पुलिस लगातार एक्शन मोड में काम कर रही है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी फरार चल रही हैं। शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने पहले 25 हजार रुपये की इनाम राशि घोषित की थी, अब इस राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि उमेश पाल की हत्या के बाद शूटरों को फरार करवाने में आयशा नूरी की अहम भूमिका थी। पुलिस अतीक की बहन की तलाश में जुटी हुई हैं क्योंकि अतीक अहमद के बहनोई की गिरफ्तारी के बाद वह फरार हो गई हैं।

शाइस्ता परवीन की जमानत याचिका खारिज

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रयागराज के एमपीएमएलए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने वह याचिका खारिज कर दी। शाइस्ता परवीन के पास अब सरेंडर करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।

पुलिस की साख दांव पर लगी

उमेश पाल के हत्याकांड के आज लगभग 42 दिन बीत चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखे 5 मुख्य शूटर अभी तक पुलिस व एसटीएफ की टीम की पहुंच से बहुत दूर हैं। ऐसे में यूपी पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ज्यादातर मामलों में एसटीएफ जल्द ही मामलों की गुत्थी को सुलझा लेती है, लेकिन इस बार वह नाकामयाब साबित हो रही है। पुलिस और एसटीएफ मेरठ, कानपुर से लेकर बिहार तक इन शूटर की तलाश में जुटी हुई है।

अतीक का बहनोई भी हो चुका है गिरफ्तार

बीते शनिवार को अतीक अहमद के बहनोई अखलाक को यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स और प्रयागराज पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के बाद मेरठ से गिरफ्तार कर लिया था। इस पर आरोप था कि उमेश पाल के शूटरों को अपने घर में पनाह दी थी। इतना ही नहीं, बल्कि उन लोगों की आर्थिक मदद भी की थी। कड़ी पूछताछ के बाद अखलाक को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

Tags:    

Similar News