Unnao Rape : उन्नाव में दलित लड़की के शव का पोस्टमार्टम होने पर पता चली मौत की वजह, लोगों के हंगामे के बीच सपा और बीजेपी हमलावर

उन्नाव के मुहल्ला निवासी 22 वर्षीय दलित युवती आठ दिसंबर को लापता हो गई थी। समाजवादी पार्टी के दर्जा प्राप्त मंत्री रहे स्वर्गीय फतेहबहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह पर आरोप है।;

Update: 2022-02-11 11:19 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में दलित लड़की का शव मिलने के बाद आज पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) में मौत की वजह गले की हड्डी का टूटना बताया गया है। हालांकि पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने पर ही पूरा सच सामने आ पाएगा। लड़की की हत्या का आरोप पूर्व मंत्री के बेटे पर है। बीजेपी का कहना है कि पीड़ित मां ने न्याय की गुहार लगाकर अखिलेश यादव की गाड़ी के आगे छलांग लगाई थी, लेकिन उनकी गुहार नहीं सुनी गई। उधर, समाजवादी पार्टी ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्नाव के मुहल्ला निवासी 22 वर्षीय दलित युवती आठ दिसंबर को लापता हो गई थी। युवती की मां ने पुलिस को शिकायत दी थी कि समाजवादी पार्टी के दर्जा प्राप्त मंत्री रहे स्वर्गीय फतेहबहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह से उसका मिलना था। युवती की प्राथमिक जांच के बाद 10 जनवरी को पुलिस ने राजोल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। युवती की मां ने 24 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के काफिले के सामने गाड़ी के आगे छलांग लगा दी ताकि सुनवाई करवा सके।

इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और आनन-फानन में तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने फतेहबहादुर सिंह के ब्बाखेड़ा में बनवाए गए दिव्यानंद आश्रम में एक कर्मचारी से पूछताछ की। इसमें कई अहम जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने आश्रम के साथ की जमीन पर खुदवाई कराई, जहां से गुरुवार को युवती का शव बरामद हुआ। इसके बाद से सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर आरोप लगाए हैं तो वहीं सपा बीजेपी पर निशाना साध रही है।

जमकर हुआ निशाना

उन्नाव में भारी हंगामे के बीच युवती के शव का पोस्टमार्टम हुआ। स्वजन मांग करते रहे कि बड़े अधिकारियों और नेताओं को मौके पर बुलाया जाए। इसके बाद आला अधिकारियों ने पहुंचकर स्वजनों को समझाने का प्रयास किया। पांच थानों से पुलिस बल को भी तैनात कराया गया। लड़की की हत्या से पहले दुष्कर्म किया गया, यह जानने के लिए सैंपल को लैब भेजे हैं। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 

कांग्रेस ने बीजेपी भी साधा निशाना

कांग्रेस ने यूपी बीजेपी पर जमकर कड़ा प्रहार किया है। कहा है कि यह घटना बीजेपी और आएसएस की विरोधी मानसिकता का परिणाम है। सीएम योगी पर भी प्रहार किया। देखिये वीडियो... 


Tags:    

Similar News