हरदोई के भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 12 घायल, भदोही में चार दोस्त गंगा में डूबे

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज इनोवा और पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हुए हैं। वहीं भदोई में भी बड़ा हादसा हुआ और चार युवकों की गंगा में डूबकर मौत हो गई। आगे पढ़ें...;

Update: 2022-05-15 12:31 GMT

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में आज इनोवा और पिकअप के बीच भीषण टक्कर (Innova Pickup Collision) हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत (Two Killed) हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, भदोही में भी बड़ा हादसा (Big Accident In Bhadohi) हुआ है। यहां गंगा में डूबने से चार युवकों की मौत (Four youth Drowned In Ganga) हो चुकी है। तीन शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि चौथे शव की तलाश जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदोई जिले के बधौली थाना क्षेत्र में लखनऊ हाईवे पर रविवार को इनोवा कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। यहां दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई। करीब 12 लोग घायल हैं। इनमें कई घायलों की हालत गंभीर बनी है। पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच चल रही है।

गंगा में डूबते समय पांच दोस्तों में से एक ही बचा 

भदोही के गोपीगंज क्षेत्र स्थित बिहरोजपुर गंगा घाट पर रविवार सुबह नहाते वक्त चार दोस्त डूब गए। उनका एक दोस्त भी नहा रहा था, लेकिन महिला ने साड़ी फेंककर उसे डूबने से बचा लिया। पुलिस का कहना है कि तीन शव बरामद हो चुके हैं, जबकि चौथे शव की तलाश चल रही है। कौलापुर निवासी प्रभात, विक्की लकी, अंकित और दो अन्य युवक गंगा में नहाने पहुंचे थे।

पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चौथे युवक का शव तलाशने के लिए सर्च अभियान चल रहा है। उधर, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे में बचे पांचवें युवक की हालत भी ठीक नहीं है। वो सदमे में है। उसके सामान्य होने पर पुलिस उससे इस घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ करेगी। 

Tags:    

Similar News