यूपी विधानसभा में सपा नेता अब्दुल्ला आजम और अब्बास अंसारी ने ली विधायक पद की शपथ, आजम खान को नहीं मिली इजाजत

403 विधायकों में से प्रोटेम स्पीकर सहित पांच वरिष्ठ विधायकों को राज्यपाल की ओर से पहले ही शपथ दिलाई जा चुकी है। इस तरह 398 विधायकों को शपथ दिलाई जानी है। सोमवार को पहले दिन 348 विधायकों ने शपथ ली। शेष 50 नवनिर्वाचित विधायकों को मंगलवार को शपथ दिलानी थी।;

Update: 2022-03-29 08:12 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Legislative Assembly) के लिए आज सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान और अब्बास अंसारी ने विधायक पद की शपथ ली। अब्दुल्ला आजम खान जहां सपा नेता आजम खान के बेटे हैं तो वहीं अब्बास अंसारी गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे हैं। आजम खान को भी आज यूपी विधानसभा में पहुंचकर शपथ लेनी थी, लेकिन उन्हें कोर्ट से इजाजत नहीं मिल सकी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा नेता आजम खान जेल में बंद है। ऐसे में जेल प्रशासन ने आजम खान को विधानसभा में विधायक पद की शपथ दिलाने से संबंधित याचिका अर्जी की थी। कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। ऐसे में वे शपथ ग्रहण में हिस्सा नहीं ले पाए। हालांकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने आज विधानसभा के भीतर विधायक पद की शपथ ली। उनके साथ ही गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने यूपी विधानसभा के विधायक के रूप में शपथ ली है।

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में सदन के नेता पद की शपथ ली। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन के विधायक पद की शपथ ली थी। यूपी विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्य ब्रजेश पाठक ने सदन के नेता की शपथ ली। सोमवार को पहले दिन 348 विधायकों ने शपथ ली और शेष 50 विधायकों को आज शपथ दिलानी थी। अब से कुछ समय बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सदन को पहली बार संबोधित करेंगे। 

Tags:    

Similar News