पोलिंग बूथों पर प्रशासन की ढिलाई, फेसबुक लाइव कर युवक ने किया मतदान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो

उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के पहले फेज की वोटिंग (Phase Voting) जारी है। यह 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है।;

Update: 2022-02-10 07:33 GMT

उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के पहले फेज की वोटिंग (Phase Voting) जारी है। यह 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इसी बीच कई जगहों पर प्रशासन की हल्की सी ढिलाई के चलते लोग फोन लेकर ईवीएम तक पहुंच जा रहे हैं। इसका पता सोशल मीडिया (Social Media) पर एक के बाद एक सामने आ रहे वीडियो और फेसबुक लाइव से उजागर हो रहे हैं। 

यह वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन (District Administration) में हड़कंप मच गया है। ये वीडियो आगरा के एत्मादपुर विधानसभा सीट (Agra Etmadpur Assembly Seat) का बताया जा रहा है। जहां एक बूथ पर बने एजेंट ने गोपनीयता को भंग करते हुए ईवीएम के पास जाकर फेसबुक लाइव किया है। 

युवक ने मशीनों के साथ वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया है। इस वीडियो में युवक मतदान करते भी दिख रहा है, जबकि मतदान केंद्र ( Polling Station) के अंदर मोबाइल प्रतिबंधित। वही केंद्र में तैनात पोलिंग स्टाफ (Polling Staff Deployed) उसे रोकने की कोशिश कर रहे है। वही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसके एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें युवक ने ईवीएम पर वोट डालते हुए वीडियो बनाया है। हालांकि उक्त व्यक्ति ने अपना चेहरा और नाम नहीं लिया है। मतदान के बीच ही यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। 

Tags:    

Similar News