UP Election 2022 : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सीएम योगी, सपा के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा पर एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों में सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। आगे बढ़ने के लिए प्रत्येक राजनीतिक दल रोजाना नई रणनीति पर मंथन कर रही है।;

Update: 2022-01-18 07:10 GMT

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों में सरगर्मियों बढ़ती जा रही हैं। भाजपा (BJP), समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस (Congress) से लेकर तमाम राजनीतिक दलों में रोजाना नई रणनीतियों पर मंथन हो रहा है। कहीं एक-दूसरे पर आरोप लग रहे हैं, वहीं खुद के लिए पूरे किए जाने वाले दावों को सामने रखा जा रखा है। आज दिनभर की अपडेट्स से जुड़े रहिये...

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सीएम योगी से मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान यूपी में विधानसभा चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा संभव है।

 सपा के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा पर एफआईआर दर्ज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा और छह अन्य के खिलाफ लखनऊ के हसनगंज पीएस में COVID19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के हसनगंज क्षेत्र में बाइक रैली निकालने का एक वीडियो वायरल होने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर अभिषेक मिश्रा और छह अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अलीगढ़ में धर्म संसद स्थगित करने को कहा

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अलीगढ़ में 22 से 23 जनवरी को होने वाली धर्म संसद को स्थगित करने के लिए कहा गया है। अलीगढ़ के एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल का कहना है कि धर्म संसद के आयोजकों से यह आह्वान किया गया है। 

Tags:    

Similar News