UP Assembly elections 2022 : मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर से हुआ इस पार्टी को वोट देने का ऐलान, तुरंत मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10 फरवरी से मतदान की शुरुआत हो गई है। पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण में गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा भी शामिल हैं।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10 फरवरी से मतदान की शुरुआत हो गई है। पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण में गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा भी शामिल हैं। मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई थी। जोकि शाम पांच बजे तक जारी रहेगी।
मेरठ में दोपहर एक बजे तक 34 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वही मेरठ के भावनपुर थाने के लूबक्सर गांव में मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर (Announcement in Masjid) के साइकिल (Samajwadi Party) को वोट देने के लिए अनाउंस किया गया है। जिसके बाद सरधना विधानसभा क्षेत्र के तलावा गांव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा किया। अन्य प्रत्याशियों ने मस्जिद में अनाउंस की शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो गया है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम छानबीन कर रही है। साथ ही भावनपुर थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था। भावनपुर के लूबक्सर गांव में करीब 9:00 बजे मस्जिद के लाउडस्पीकर (Mosque loudspeaker) से अनाउंस किया गया था।
ऐलान किया गया कि सभी वोट साइकिल को दें। मस्जिद में हुए ऐलान के बाद लूबक्सर मतदान पर लोग सक्रिय भी हो गए। लगातार अनाउंस होने पर अन्य प्रत्याशियों ने पुलिस से मामले की शिकायत की। तभी पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के प्रयास किए। थाना प्रभारी नीरज मलिक (Neeraj Malik) ने बताया कि अभी तक जानकारी में आया है कि इलियास के बेटे समीर ने अपने साथियों के साथ अनाउंस किया था।