UP Assembly Elections : किसान नेता नरेश टिकैत की चेतावनी, कहा- मतगणना में धांधली हुई तो...
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के अंतिम चरण के मतदान से पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सोमवार को मतगणना में भारी धांधली की आशंका जताई थी।;
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के अंतिम चरण के मतदान से पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सोमवार को मतगणना में भारी धांधली की आशंका जताई थी। जिसके बाद अब भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बाल्यान खाप के चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने भी मतगणना में धांधली की आशंका जताते हुए चेतावनी जारी की है।
बीकेयू (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 10 मार्च को सभी को अपने वोट की निगरानी करनी है। यह देखना बाकी है कि जिसने वोट दिया उसे वोट मिला या नहीं। यदि किसी प्रकार की धांधली के कारण स्थिति बिगड़ती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। मतगणना निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए।
जिले के नरेश टिकैत और खाप चौधरी ने सोमवार को एमएसके रोड स्थित फार्म हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि कुछ महीने पहले हुए पंचायत चुनाव में पूरी दुनिया ने देखा था कि कैसे बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग किया था। पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में जनता खामोश थी, लेकिन अब जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी।
उन्होंने सभी लोगों से मतगणना के दिन एकजुट रहने का आह्वान किया। कानून के दायरे में रहकर धांधली का पुरजोर विरोध करें। उन्होंने कहा कि विजय जुलूसों से भी बचे। धारा 144 (Section 144) को लेकर नरेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन धारा 288 (Section 288) भी लागू करे तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता।
किसान अपने वोट की निगरानी के लिए ट्रैक्टर (Tractor) पर आएंगे। उन्होंने आगे कहा हमारा उद्देश्य शांति व्यवस्था को भंग करना नहीं है। लेकिन अगर लोग एकजुट हैं, तो प्रशासन पर मतगणना (Counting of Votes) की निष्पक्ष गणना करने का दबाव होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा (bjp) किसान विरोधी और मजदूर विरोधी रही है। जिससे किसानों को एकजुट होना पड़ रहा है।