UP Assembly Elections 2022 : फतेहपुर में बोले PM मोदी- परिवारवाद ने वोट बैंक के चक्कर में देश को कर दिया तबाह

विधानसभा चुनाव(assembly elections) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( narendra modi) लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के फतेहपुर (fatehpur) पहुंचे और चुनावी रैली(election rally) को संबोधित किया।;

Update: 2022-02-17 14:56 GMT

विधानसभा चुनाव(assembly elections) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( narendra modi) लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के फतेहपुर (fatehpur) पहुंचे और चुनावी रैली(election rally) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि, मैं अभी पंजाब से आ रहा हूं। पंजाब में काम करने का मुझे कई सालों का मौका मिला है, लेकिन इस बार पंजाब का जो मिजाज देखा है, बीजेपी को जिताने के लिए पंजाब के लोगों में जोश गजब का है।

वही यूपी का जनता का समर्थन हर स्तर पर लगातार बढ़ रहा है। परिवारवाद के नाम पर अखिलेश यादव(akhilesh yadav) पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन परिवारवालों ने गरीबों को वोट बैंक के तौर पर रखा था, अब उनकी नींद हराम हो गई है। उन्हें लगता है कि उनका वोट बैंक जा रहा है। उन्होंने इस वोट बैंक के चक्कर में आपने देश को तबाह कर रख दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कोरोना टीकों से दो लोगों को डर लगता है एक है कोरोना वायरस( corona virus) और दूसरा है ये टीका-विरोधी लोग। रिकॉर्ड टीका लगाया गया है, तो इन लोगों का कहना है कि सरकार वैक्सीन के पीछे इतना पैसा क्यों खर्च कर रही है। सरकार को लोगों की जान बचाने के लिए पैसा खर्च करना चाहिए या नहीं? वही तीन तलाक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया तो यह पूरा परिवार उस कानून के खिलाफ खड़ा हो गया।

वे इतने स्वार्थ में डूबे हुए हैं कि उन्हें वोट देने वालों के बारे में सोच ही नहीं पाते। क्या ऐसे लोगों पर भरोसा किया जा सकता है? पीएम ने यहां कहा कि जब मैंने लाल किले से कहा था कि देश की मां-बहनों की पीढ़ा को दूर करने के लिए शौचालय बनेंगे, तब वे कहते थे कि ये कैसा पीएम है जो लाल किले से शौचालय की बात कर रहा है। उन्होंने न तो गरीबी देखी है और न ही गरीबों की परेशानी। शौचालय(toilet ) नहीं होने पर महिलाएं अंधेरे का इंतजार करती थीं।

Tags:    

Similar News