UP News: एटीएस ने आतंकवाद विचारधारा को बढ़ावा देने के आरोप में दो लोगों को दबोचा

UP News: उत्तर प्रदेश एटीएस की टीमों ने आतंकवाद विचारधारा को बढ़ावा देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग आतंकी संगठनों की विचारधारा से प्रभावित थे और कट्टरपंथी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते थे।;

Update: 2023-07-03 05:10 GMT

UP News: यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने सोशल मीडिया के माध्यम से कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने वाले पोस्ट शेयर करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग आतंकी संगठनों की विचारधारा से प्रभावित थे। इनमें से एक आरोपी कश्मीर में आतंकवादी के संपर्क में था। दोनों आतंकी विचारधारा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे थे। इन्हें पूछताछ के लिए एटीएस ने लखनऊ बुलाया था।

एटीएस की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आतंकवादी निरोधी दस्ते ATS की टीम ने खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट से अल-कायदा की सहायक इकाई आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (Ansar Ghazwat-ul-Hind) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सद्दाम शेख को सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले कट्टरपंथी पोस्ट डालने के आरोप में पकड़ा गया है और सद्दाम सोशल मीडिया (Social Media) मंच पर कश्मीर के एक आतंकवादी के संपर्क में भी था। एटीएस की दूसरी टीम ने कश्मीर के रहने वाले रिजवान खान को गिरफ्तार किया है। वहीं, रिजवान उन्नाव में मांस कारखाने में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था।

Also Read: Bihar: पटना और दरभंगा में NIA और ATS की संयुक्त कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ओसामा बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू, नावेद जट जैसे आतंकियों की वीडियो को इंटरनेट के जरिए लोगों तक पहुंचा रहा था। 38 साल का सद्दाम शेख गोंडा जिले का रहने वाला है। वहीं, सद्दाम सीमा पार आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organizations) से बेहद प्रेरित था। वह बेंगलुरु स्थित एक कंपनी में काम करता था। दूसरा आरोपी 23 वर्षीय रिजवान खान है। दोनों आतंकवादी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी सोच वाली पोस्ट शेयर करता था। लखनऊ एटीएस (Lucknow ATS) ने थाने में रिजवान और सद्दाम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News