Big Road Accident: सिद्धार्थनगर में बारातियों से भरी बोलेरो ने ट्रक को मारी टक्कर, हादसे में आठ लोगों की मौत

Siddharthnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में शनिवार की देर रात यह हादसा हुआ। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। कई लोग घायल हैं।;

Update: 2022-05-22 05:04 GMT

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जोगिया थाना क्षेत्र के कटया गांव के पास शनिवार की देर रात बारातियों से भरी बोलेरो (Bolero) सड़क के किनारे पर खड़े ट्रक (Truck) से टकरा गई। हादसे में आठ बारातियों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। पुलिस (Police) ने शवों (Dead Bodies) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनकी हालत भी गंभीर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बारात शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के महुअवा गांव गई थी। बोलेरो में भी कुल 11 लोग सवार थे। लौटते समय देर रात बोलेरो जोगिया थाना क्षेत्र के कटया गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल पहुंचाया। यहां आठ लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई। तीन की हालत गंभीर बनी है।

पुलिस के मुताबिक मृतकों में महला गांव निवासी 10 वर्षीय सचिन, 18 वर्षीय शिवसागर यादव, 19 वर्षीय रवि पासवान, 25 वर्षीय पिंटू गुप्त, 26 वर्षीय लाला पासवान, 35 वर्षीय मुकेश पाल, 48 वर्षीय राम भरत पासवान और खम्हरिया गांव निवासी गौरव मौर्य शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि खम्हरिया गांव निवासी गोरख प्रसाद बोलेरो चला रहा था। हादसे में उसकी भी मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News