सुल्तानपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

सुलतानपुर में प्रयागराज-अयोध्या बाईपास पर ओदरा गांव के पास गलत दिशा में आ रहे ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा में सवार पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।;

Update: 2022-07-01 09:49 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुलतानपुर (Sultanpur) में उलट दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा (Truck Hits e-rickshaw) को टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौत (Six People Killed) हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। शवों (Dead Bodies) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुलतानपुर में प्रयागराज-अयोध्या बाईपास पर ओदरा गांव के पास गलत दिशा में आ रहे ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा पर सवार होकर कई यात्री हवा में उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ई-रिक्शा पर सवार पांच यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसा होने के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां रिक्शा चालक हरीश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दो यात्रियों की हालत बेहद गंभीर है, जिसके चलते उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। मृतकों की शिनाख्त फूलकली (60), राजेंद्र (45), रघुवीर (55), निर्मला (52), रहीश (40) के रूप में हुई है। रघुबीर और निर्मला देवी पति-पत्नी थे। ई-रिक्शा सवार सभी लोग गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हियातनगर अपने रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम रवीश गुप्ता और एसपी सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच चल रही है। 

Tags:    

Similar News