Rajya Sabha Election: यूपी BJP के आठ प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, जातीय वर्ग और क्षेत्रीय संतुलन का रखा ख्याल

उत्तर प्रदेश कोटे से राज्यसभा में रिक्त हो रही कुल 11 सीटें हैं। सपा के तीन प्रत्याशी नामांकन पत्र पहले ही भर चुके हैं। आज बाकी आठ सीटों पर बीजेपी के आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।;

Update: 2022-05-31 08:11 GMT

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्यसभा की रिक्त हो रही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कोटे की कुल 11 सीटों में से आठ सीटों के लिए उम्मीदवारों ने आज नामांकन (Nomination) पत्र भरा है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मौजूद रहे। खास बात है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी (BJP) ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को कायम रखा है। चूंकि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की आबादी सर्वाधिक है, लिहाजा यूपी भाजपा (BJP Uttar Pradesh) ने सबसे अधिक प्रत्याशी इसी वर्ग से मैदान में उतारे हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से तीन सीटों के लिए प्रत्याशी पहले ही नामांकन कर चुके हैं। इनमें जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) भी हैं, जो कि सपा (SP) और आरएलडी (RLD) के संयुक्त प्रत्याशी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक यूपी बीजेपी की ओर से डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नगर, बाबूराम निषाद, दर्शन सिंह, संगीता यादव, डॉ. के लक्ष्मण और मिथिलेश कुमार ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। पिछड़ा वर्ग से सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद और संगीता यादव हैं। इसी प्रकार सवर्ण वर्ग से डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ब्राह्मण, डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल वैश्य और डॉ. दर्शना सिंह क्षत्रिय हैं। आधी आबादी के मद्देनजर डॉ. दर्शना सिंह और संगीता यादव को भी राज्यसभा भेजा जा रहा है।

बता दें कि आरएलडी और सपा के संयुक्त उम्मीदवार जयंत चौधरी ने कल यानी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के लिए 11 कुल सीटे हैं। इन आठ सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी अपने 111 विधायकों के समर्थन से तीन राज्यसभा सदस्य सीधे मनोनीत करवा सकती है। सपा की तरफ से कपिल सिब्बल और जावेद अली भी जयंत चौधरी से पहले नामांकन कर चुके हैं। सत्ता और विपक्ष ने इन उम्मीदवारों का चयन 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया है। सपा ने जयंत चौधरी को राज्यसभा प्रत्याशी इसलिए घोषित किया है कि पिछले विधानसभा चुनाव की तरह आने वाले चुनाव में भी आरएलडी गठबंधन का हिस्सा बना रहे। 

Tags:    

Similar News