UP Budget 2023: UP बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत, कार्यवाही कल तक स्थगित, जानें पहले दिन की पूरी अपटेड
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष की नारेबाजी के बीच अभिभाषण पढ़ा। जानें बजट सत्र के पहले दिन की पूरी अपडेट;
UP Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष की नारेबाजी के बीच अभिभाषण पढ़ा। राज्यपाल के अभिभाषण शुरू करने से पहले समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने सदन के अंदर और बाहर जमकर नारेबाजी की। इसी बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया और इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने राज्यपाल वापस जाओ और तानाशाही की यह सरकार नहीं चलेगी के नारे लगाए। इस हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण जारी रखा। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान पिछले दिनों लखनऊ में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उनके इस अभिभाषण का सीएम योगी समेत सत्ता पक्ष ने मेज थपथपा कर स्वागत किया।
उत्तर सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट विधानसभा में 22 फरवरी को पेश करेगी। इसके साथ ही इस सत्र को 10 मार्च तक संचालित किए जाने का कार्यक्रम है। बजट सत्र के पहले दिन ही सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव की अगुवाई में विधानसभा के बाहर भी राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिवपाल ने कहा कि सपा चाहती है कि अधिक से अधिक सदन चले।
वहीं, बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बीच सपा विधायकों ने वेल के पास आकर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हाथ में जातीय जनगणना से जुड़ी तख्ती लेकर राज्यपाल आनंदीबेन के अभिभाषण का विरोध किया। इस दौरान सपा विधायकों ने जातीय जनगणना, बुलडोजर का आतंकवाद, कानून व्यवस्था. महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे उठाए।
बता दें कि 20 फरवरी से शुरू हुए यूपी के बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद का संयुक्त अधिवेशन हुआ। इस बजट में योगी सरकार का विशेष ध्यान शिक्षा पर रहेगा। इसके साथ ही इस बजट में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की छाप भी नजर आ सकती है।