Kanwar Yatra: यूपी में कांवड़ यात्रा केे मार्ग पर नहीं बिकेगा मीट, आदेशों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
Uttar Pradesh News: इस वर्ष शुरू हो रहे कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। सीएम योगी ने कहा कि कावड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस नहीं बिकना चाहिए। आइए आगे जानते हैं कि आने वाले त्योहारों को लेकर यूपी सरकार की गाइडलाइंस...;
Uttar Pradesh News: कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ मार्ग पर खुले में मांस बिक्री पर रोक लगानी चाहिए। एक सरकारी बयान के मुताबिक, सीएम योगी ने आने वाले पर्वों और त्योहारों के देखते हुए कानून व्यवस्था और भक्तों की सुविधाओं के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। सीएम ने पुलिस अधिकारियों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली और व्यापक जनहित में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
योगी ने कहा- नियमों का पालन किया जाए
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आगामी चार जुलाई से श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है। इस वर्ष अधिमास के कारण श्रावण मास दो महीने की अवधि का हो रहा है। इस अवधि में श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन का पर्व पड़ने वाला है। हर वर्ष श्रावण मास में परम्परागत कांवड़ यात्रा निकलती है। सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ मार्ग पर खुले में मांस बेचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। साथ ही मार्ग साफ-सुथरा रहना चाहिए। वहीं, 29 जून को बकरीद मनाया जाएगा। ऐसे में कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय सुरक्षा को भी ध्यान में रखने का वक्त है। अतः हमें सतर्क रहना होगा।
Also Read: UP: CM योगी ने नोएडा को दी बड़ी सौगात, 1700 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का किया शिलान्यास
योगी ने कहा कि विगत दिनों रमजान माह और ईद के पर्व पर धार्मिक कार्यों से यातायात प्रभावित नहीं हुआ। इसकी पूरे देश में सराहना हुई है। इस बार बकरीद और मुहर्रम के मौके पर भी हमें यह व्यवस्था लागू रखनी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का पता पहले से ही होना चाहिए। विवादित जगह पर कुर्बानी नहीं होगी। पूर्व में तय और चिन्हित स्थान के अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित भी करना होगी कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। योगी ने कहा कि हर एक पर्व शांति और प्रेम के बीच संपन्न हो। इसके लिए स्थानीय आवश्यकताओं को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। पिछले अनुभवों के आधार पर गोताखोरों की तैनाती, कावंड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगाई जाएं। कांवड़ शिविर लगाए जाने के स्थान पहले से चिन्हित कर सूचित किया जाए ताकि आवागमन बाधित न हो।