अभिनय सम्राट के जाने से यूपी में भी शोक, सीएम योगी ने दिलीप कुमार के निधन को अपूरणीय क्षति बताया, अखिलेश यादव ने ऐसे किया याद...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिलीप कुमार के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिलीप साहब की बेहतर फिल्मों में शुमार एक फिल्म का जिक्र करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही, एक फोटो भी शेयर की है।;
भारतीय सिनेमा से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का निधन होने से उत्तर प्रदेश में भी शोक की लहर है। प्रत्येक वर्ग के लोग उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त की है, वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिलीप साहब के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिलीप कुमार के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!'
अखिलेश यादव ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिलीप कुमार के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती और चाहने वालों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी… वो 'मुग़ल-ए-आज़म' का बगावती अंदाज़… 'सलीम' का अमर किरदार… आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब। श्रद्धांजलि! आज पुरानी राहों से, कोई मुझे आवाज़ न दे… आज नई मंज़िल है मेरी, कल के ठिकाने भूल चुका…'