बड़ी खबर: यूपी सीएम योगी का बड़ा ऐलान, दीपावली से कुशीनगर एयरपोर्ट से शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स
इस दीपावली से उत्तर प्रदेश के लोगों को योगी सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। सीएम योगी ने ऐलान किया है कि कुशीनगर एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत दीपावली से हो जाएगी।;
इस दीपावली से उत्तर प्रदेश के लोगों को योगी सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। सीएम योगी ने ऐलान किया है कि कुशीनगर एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत दीपावली से हो जाएगी। अब लोगों को दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आादित्यनाथ ने ऐलान करते हुए कहा कि इस बार दीपावली से यूपी के लोगों को कुशीनगर एयरपोर्ट से अंतरर्राष्ट्रीय उड़ानें मिलनी शुरू हो जाएगी। इस एयरपोर्ट का नाम पडरौना एयरपोर्ट होगा। जो सीएम के गृह क्षेत्र से सिर्फ 52 किलोमीटर दूर है।
जनकारी के लिए बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की इजाजत दी थी। जून में हुई कैबिनेट बैठक से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इसके अलावा यूपी के जेवर में भी एयरपोर्ट जल्द शुरू कर दिया जाएगा। अब यूपी में 4 बड़े एयरपोर्ट हैं।
बता दें कि सरकार ने कुशीनगर में एयरपोर्ट बनाने का फैसला इस वजह से लिया, क्योंकि ये ईलाका इंटरनेशनल बॉर्डर पर है। ऐसे में इस इलाके में सैलानियों की आवाजाही ज्यादा होगी। जिसके चलते टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। एयरपोर्ट खुलने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उत्तर प्रदेश में अभी कुल 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। एक लखनऊ का चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दूसरा वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट।