UP GOOD News: पहली बार घटा कोरोना संक्रमित नए मरीजों का आंकड़ा, सीएम योगी बोले- कोरोना हारेगा
उत्तर प्रदेश में अप्रैल माह में पहली बार ऐसा हुआ है कि नए मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। यही नहीं, पिछले 24 घंटों में पहले के मुकाबले ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।;
कोरोना की दूसरी लहर का व्यापक कहर झेल रहे उत्तर प्रदेश में लंबे समय बाद एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। कल के मुकाबले आज कोरोना संक्रमित 2441 मरीज कम मिले हैं। यही नहीं, बीते 24 घंटे में पहले के मुकाबले 2402 ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। ताजा आंकड़ों से उत्साहित सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वयं इसकी जानकारी अपनी ट्वीटर हैंडल पर दी है।
सीएम योगी ने ट्ववीट में लिखा, 'विगत 24 घंटों में प्रदेश में 35,614 नए कोविड संक्रमित केस आए हैं, जबकि कल यह संख्या 38,055 थी, आज 25,633 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं, कल यह संख्या 23,231 थी। स्पष्ट है कि Infection rate नीचे आ रहा है और Recovery rate बढ़ रहा है।'
सीएम योगी ने आगे लिखा, 'प्रदेश में अब तक 7.77 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध में हम तेजी से विजय की तरफ बढ़ रहे हैं। कोरोना हारेगा, देश जीतेगा।'
एक मई से होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू
उत्तर प्रदेश में एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना वैक्सीनेशन लगनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए योगी सरकार की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। सीएम योगी ने कहा कि दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50-50 लाख डोज का ऑर्डर भेजा गया है। इसके अलावा भारत सरकार की ओर से भी वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है।