UP Corona Update: भाजपा विधायक रमेश दिवाकर और पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह का निधन, प्रकाश द्विवेदी भी पॉजिटिव

भाजपा विधायक रमेश दिवाकर के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के चौथे दिन आज उनका निधन हो गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह ने भी पत्नी और बेटी की कोरोना से मौत के बाद आज इस महामारी से लड़ते हुए दम तोड़ दिया।;

Update: 2021-04-23 08:39 GMT

उत्तर प्रदेश के औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह और उनकी बेटी ने भी महामारी से लड़ते हुए जान गंवा दी। इस बीच खबर आ रही है कि बांदा से भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार औरैया जिले से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के चौथे दिन आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। चिकित्सकों के अनुसार पिछले दो दिनों से उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी। उन्हें आइसीयू में आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन बावजूद इसके उन्हें बचाया नहीं जा सका।

उधर, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन का भी कोरोना संक्रमण के चलते आज निधन हो गया। उनकी बेटी और पत्नी का भी इस महामारी से लड़ते हुए दो दिन पहले निधन हो चुका है। इस बीच बांदा सदर से भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते तीन दिन पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पंचायत चुनाव टालने की मांग की थी। प्रकाश द्विवेदी अभी होम आइसोलेशन में हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे के दौरान कोरोना के 30 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं। गुरुवार को 34, 254 नए मरीज सामने आए थे, जबकि बुधवार को यह संख्या 33,106 थी। पिछले साल मार्च में जब से यह महामारी शुरू हुई, तब से अब तक यह पहली बार है, जब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रोजाना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। 

Tags:    

Similar News